
Corona second wave: बुखार न हो तो कैसे पहचाने कोरोना है या नहीं? ये 10 लक्षण हैं बड़े संकेत
AajTak
कोविड-19 ज्यादातर लोगों को तेज बुखार की शिकायत होती है. लेकिन कई मामलों में बुखार न होने पर भी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में कुछ दूसरे लक्षणों को देखकर आप इस बीमारी को पहचान सकते हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. एक्सपर्ट कहते हैं कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर मरीज की जान बचाई जा सकती है. कोविड-19 में ज्यादातर लोगों को शुरुआत में तेज बुखार की शिकायत होती है. लेकिन कई मामलों में बुखार न होने पर भी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में अन्य लक्षणों को देखकर भी आप इस बीमारी को पहचान सकते हैं. हल्की लाल आंखें- चीन में हुई एक हालिया स्टडी के मुताबिक, नए स्ट्रेन पर गौर करने पर कुछ खास लक्षणों की पहचान की गई है. इंफेक्शन के नए वेरिएंट में इंसान की आंखें हल्की लाल या गुलाबी हो सकती हैं. आंखों में लालपन के अलावा, सूजन और आंख से पानी आने की भी शिकायत हो सकती है. लगातार खांसी- लगातार खांसी होना भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान है. हालांकि कई बार धूम्रपान या वायरल फ्लू में होने वाली खांसी और कोविड-19 में होने वाली खांसी के बीच पहचान करना जरा मुश्किल हो जाता है. एक्सपर्ट्स की राय है कि लगातार हो रही खांसी में उसका कोरोना समझकर ही इलाज करें.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












