
CMF Phone 2 Pro भारत में लॉन्च, इसमे हैं दमदार कैमरा, स्लिम बॉडी और बहुत कुछ
AajTak
Nothing के सब ब्रांड CMF ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम CMF Phone 2 Pro है. इस स्मार्टफोन में Ultra Slim और Ultra Light दिया है. यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेकर के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Nothing के सब ब्रांड CMF ने भारत में अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम CMF Phone 2 Pro है. इस हैंडसेट में स्लिम बॉडी और डुअल टोन कलर डिजाइन का यूज किया है, जो काफी अट्रैक्टिव है. इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का Telephoto कैमरा दिया है. ब्रांड ने न्यू बड्स को भी लॉन्च किया है, जिनके नाम CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus TWS earbuds हैं.
CMF Phone 2 Pro दो स्टोरेज कंफिग्रेशन के साथ आता है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन हैं और इनकी कीमत 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है. इस हैंडसेट की सेल अगले हफ्ते से Flipkart पर शुरू होगी. यहां कस्टमर्स लॉन्च डे डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे, जो 1 हजार रुपये का है. इस हैंडसेट को चार कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो ब्लैक, व्हाइट, लाइट ग्रीन और ओरेंज कलर में आता है.
CMF Phone 2 Pro का डिस्प्ले
CMF Phone 2 Pro में 6.77 Inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह CMF Phone 1 की तुलना में काफी बेहतर है.CMF Phone 2 Pro में यूजर्स को 120Hz Refresh Rate मिलता है. यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 3,000 Nits Peak Brightness देखने को मिलेगी. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Panda Glass का यूज किया है.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
CMF Phone 2 Pro का चिपसेट

परमाणु बम और इसके विस्फोट के विनाशकारी प्रभाव की काफी चर्चा होती रहती है. दुनिया में काफी कम लोग बचे हैं, जिन्होंने ऐसी किसी घटना का प्रत्यक्ष अनुभव किया हो. उस वक्त के सोवियत रूस और मौजूदा समय में यूक्रेन में स्थित चेर्नोबिल में हुई परमाणु दुर्घटना में बचे ऐसे ही एक शख्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि तब उनके बॉडी पर इसका क्या असर हुआ था.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.









