
Chris Silverwood: श्रीलंका में छाए संकट के बीच बड़ा ऐलान, क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का ऐलान
AajTak
क्रिस सिल्वरवुड कुछ समय पहले तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे. सिल्वरवुड ने इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट और 7 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने क्रिस सिल्वरवुड को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह रुमेश रत्नायके की जगह लेंगे जो अंतरिम कोच थे. सिल्वरवुड का कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए रहेगा और उनका पहला असाइनमेंट बांग्लादेश में आगामी टेस्ट सीरीज होने वाला है. 47 वर्षीय सिल्वरवुड कुछ समय पहले तक इंग्लैंड के मुख्य कोच थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज में इंग्लैंड की 0-4 से शर्मनाक हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा क्रिस सिल्वरवुड की नियुक्ति से खुश हैं और उनका मानना कि निकट भविष्य में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को आगे ले जाने के लिए उनमें सभी गुण मौजूद हैं.
एशले डी सिल्वा ने कहा, 'हम क्रिस को राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करते हुए काफी प्रसन्न हैं. वह एक बेहद अनुभवी कोच हैं और नियुक्ति प्रक्रिया में उनके साथ हमारी बातचीत से यह स्पष्ट है कि टीम को आगे ले जाने के लिए उनमें सभी आवश्यक गुण मौजूद हैं.
क्रिस सिल्वरवुड भी श्रीलंकाई टीम के साथ अपना नया कार्यकाल शुरू करने के लिए उत्साहित है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका टीम में खिलाड़ियों का मौजूदा समूह बहुत प्रतिभाशाली है और वह जल्द ही उनसे मिलने के लिए उत्साहित हैं.
सिल्वरवुड ने कहा, 'मैं श्रीलंका जाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं कोलंबो जाकर शुरुआत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. उनके पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली और इमोशनल समूह है और मैं वास्तव में बहुत जल्द खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलने के लिए उत्सुक हूं.'
सिल्वरवुड का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड टीम के साथ सिल्वरवुड का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन बतौर कोच एसेक्स को उन्होंने काफी बुलंदियों पर पहुंचाया. उनकी कोचिंग में एसेक्स काउंटी टीम ने 25 वर्षों के बड़े अंतराल के बाद 2017 में काउंटी चैम्पियनशिप जीती थी. जहां तक उनके क्रिकेटिंग अनुभव की बात है तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट और 7 वनडे खेले. सिल्वरवुड ने 184 फर्स्ट क्लास और 202 लिस्ट-ए मैचों में क्रमशः 577 और 259 विकेट चटकाए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










