
Champions Trophy 2025: खुद के साथ-साथ भारत को भी सेमीफाइनल में पहुंचाएगा कोहली का 'दोस्त', पाकिस्तान की विदाई तय!
AajTak
भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. न्यूजीलैंड की टीम यदि बांग्लादेश को पराजित करती है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ पूरी तरह कन्फर्म हो जाएगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने विराट कोहली के शतक की बदौलत आराम से हासिल कर लिया. कोहली ने अपना 51वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ा. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहा.
आज भारतीय टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में!
भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपना एक पैर रख दिया है. न्यूजीलैंड की टीम यदि आज (24 फरवरी) रावलपिंडी में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित करती है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ पूरी तरह कन्फर्म हो जाएगा. बांग्लादेश पर जीत से न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी. न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत से हारकर भी पाकिस्तान रेस में कायम! चाहिए बांग्लादेश का सहारा, बन रहा ऐसा समीकरण
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से रौंद दिया था. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उसका पलड़ा बेहद भारी है. वैसे भी न्यूजीलैंड की टीम काफी बैलेंस दिख रही है. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन भी शामिल हैं, जो विराट कोहली के दोस्त माने जाते हैं. विलियमसन अब न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं करते हैं, ऐसे में ये जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर के कंधों पर है.
जब भारतीय टीम ने साल 2020 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था, तो विराट कोहली और केन विलियमसन की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. उस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड पर 5-0 से जीत दर्ज की थी. कोहली और विलियमसन दोनों ही सीरीज में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे, मगर आखिरी मैच में दोनों ने रेस्ट करने का फैसला किया था. ऐसे में दोनों बाउंड्री लाइन के बाहर बैठकर बातचीत करते दिखे थे. उनकी बातों को ऋषभ पंत ध्यान से सुनते दिखे थे. हार हो या जीत, कोहली और विलियमसन एक दूसरे को काफी सम्मान देते हैं. विलियमसन तो मैदान पर काफी कूल दिखते हैं. वहीं कोहली मैदान पर जोश और जुनून से लबरेज रहते हैं.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









