
CBSE Fake Alert: किसान आंदोलन के कारण नहीं बदली परीक्षा की डेट, फर्जी है ये नोटिस
AajTak
CBSE Board Exam Fake Alert: सीबीएसई ने एक फर्जी नोटिस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसानों के विरोध के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित का झूठा दावा किया जा रहा था.
CBSE Fake Alert: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह इम्तिहान की घड़ी है. परीक्षा के दौरान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स किसान एमएसपी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन के चलते सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा था, जिसमें इसकी वजह से सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की बात कही जा रही थी. अब सीबीएसई ने वायरल नोटिस को लेकर छात्र-छात्राओं को सावधान किया है. जानिए क्या है पूरा मामला
सीबीएसई ने किया साफ, स्थगित नहीं हुई कोई बोर्ड परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक फर्जी नोटिस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें झूठे दावे किए गए हैं कि चल रहे किसानों के विरोध के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. बोर्ड ने वायरल पत्र को फर्जी और भ्रामक करार देते हुए इन निराधार अफवाहों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. फेक नोटिस ने छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक घबराहट पैदा कर दी थी, जिसके कारण सीबीएसई को हस्तक्षेप करना पड़ा.
फर्जी नोटिस में क्या है? वायरल फर्जी नोटिस परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिस की हूबहू कॉपी लग रही है जिसमें सीबीएसई से संबद्ध सभी संस्थानों के प्राचार्यों और प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि किसानों के विरोध के कारण उत्पन्न परेशानी की वजह से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं. नोटिस में परीक्षा तारीखों और केंद्रों में बदलाव के अनुरोध की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी शामिल थी.
बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सावधान किया हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इस धोखाधड़ी को दूर करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने परीक्षाओं के ऐसे किसी भी पोस्टपोनमेंट से इनकार किया और छात्रों और अभिभावकों को शेयर किए जा रहे फर्जी दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है. बोर्ड ने ऐसे घोटालेबाजों के शिकार होने से बचने के लिए परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई वेबसाइट पर निर्भरता बनाए रखने पर जोर दिया, जिनका उद्देश्य अनावश्यक अराजकता और दहशत पैदा करना है.
दरअसल डिजिटल युग में, जहां जानकारी तुरंत किसी की उंगलियों पर उपलब्ध होती है, शरारती तत्वों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाना आम हो गया है. ऐसी घटनाओं से छात्रों में अनावश्यक भय और भ्रम पैदा होता है, जो पहले से ही आगामी परीक्षाओं के तनाव में हैं. छात्रों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी हितधारकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे केवल प्रमाणित चैनलों से ही जानकारी प्राप्त करें.
बोर्ड ने सभी से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखें. उन्होंने यह भी वादा किया है कि वे ऐसी फर्जी जानकारी से जनता को गुमराह करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.









