
CBSE Fake Alert: किसान आंदोलन के कारण नहीं बदली परीक्षा की डेट, फर्जी है ये नोटिस
AajTak
CBSE Board Exam Fake Alert: सीबीएसई ने एक फर्जी नोटिस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसानों के विरोध के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित का झूठा दावा किया जा रहा था.
CBSE Fake Alert: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह इम्तिहान की घड़ी है. परीक्षा के दौरान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स किसान एमएसपी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन के चलते सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा था, जिसमें इसकी वजह से सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की बात कही जा रही थी. अब सीबीएसई ने वायरल नोटिस को लेकर छात्र-छात्राओं को सावधान किया है. जानिए क्या है पूरा मामला
सीबीएसई ने किया साफ, स्थगित नहीं हुई कोई बोर्ड परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक फर्जी नोटिस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें झूठे दावे किए गए हैं कि चल रहे किसानों के विरोध के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. बोर्ड ने वायरल पत्र को फर्जी और भ्रामक करार देते हुए इन निराधार अफवाहों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. फेक नोटिस ने छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक घबराहट पैदा कर दी थी, जिसके कारण सीबीएसई को हस्तक्षेप करना पड़ा.
फर्जी नोटिस में क्या है? वायरल फर्जी नोटिस परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिस की हूबहू कॉपी लग रही है जिसमें सीबीएसई से संबद्ध सभी संस्थानों के प्राचार्यों और प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि किसानों के विरोध के कारण उत्पन्न परेशानी की वजह से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं. नोटिस में परीक्षा तारीखों और केंद्रों में बदलाव के अनुरोध की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी शामिल थी.
बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सावधान किया हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इस धोखाधड़ी को दूर करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने परीक्षाओं के ऐसे किसी भी पोस्टपोनमेंट से इनकार किया और छात्रों और अभिभावकों को शेयर किए जा रहे फर्जी दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है. बोर्ड ने ऐसे घोटालेबाजों के शिकार होने से बचने के लिए परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई वेबसाइट पर निर्भरता बनाए रखने पर जोर दिया, जिनका उद्देश्य अनावश्यक अराजकता और दहशत पैदा करना है.
दरअसल डिजिटल युग में, जहां जानकारी तुरंत किसी की उंगलियों पर उपलब्ध होती है, शरारती तत्वों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाना आम हो गया है. ऐसी घटनाओं से छात्रों में अनावश्यक भय और भ्रम पैदा होता है, जो पहले से ही आगामी परीक्षाओं के तनाव में हैं. छात्रों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी हितधारकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे केवल प्रमाणित चैनलों से ही जानकारी प्राप्त करें.
बोर्ड ने सभी से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखें. उन्होंने यह भी वादा किया है कि वे ऐसी फर्जी जानकारी से जनता को गुमराह करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.










