
CAT 2021: तीन शिफ्ट में कैट एग्जाम आज, लड़के-लड़कियों के लिए ये है ड्रेस कोड
AajTak
CAT 2021 Last Minute Tips: कैट परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहला सेशन सुबह 8:30 से 10:30 बजे, दूसरा सेशन दोपहर 12:30 से 2:30 बजे और तीसरा सेशन शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगा. एग्जाम सेंटर पर एक वैध आईडी प्रूफ के साथ CAT Admit Card 2021 ले जाना अनिवार्य है.
CAT 2021 Last Minute Tips: आईआईएम अहमदाबाद आज (रविवार) 28 नवंबर को तीन शिफ्ट में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) आयोजित करने जा रहा है. IIM अहमदाबाद ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कैट ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है जिसका परीक्षा के दिन पालन किया जाना जरूरी है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना होगा और परीक्षा हॉल में किसी भी धातु की वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












