
Career Remedies: जॉब जाने का है डर तो करें तुलसी का ये उपाय, प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ेगी
Zee News
घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) बहुत शुभ होता है. साथ ही उपायों (Remedies) के लिहाज से यह बेहद भी कारगर है. नौकरी-व्यापार (Job-Business), पैसों की तंगी जैसी कई समस्याओं को तुलसी का उपाय (Tulsi Ka Upay) झट से दूर कर सकता है.
नई दिल्ली: तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को धर्म-ज्योतिष, वास्तु तीनों में ही बहुत अहमियत दी गई है. यह कई वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर करता है, घर में सकारात्मकता लाता है. तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) प्रसन्न होते हैं और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) भी कृपा करती हैं. हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि तुलसी के उपाय करियर (Career) के लिए भी बहुत लाभकारी हैं. यह प्रमोशन भी दिलाते हैं और जातक को मालामाल भी कर देते हैं. गरीबी दूर करने का उपाय: जिन लोगों की जिंदगी में पैसे की तंगी बनी रहती है, उन्हें तुलसी के पौधे की जड़ को चांदी के लॉकेट में डालकर गले में धारण करने से बहुत लाभ होगा. तुलसी की जड़ नवग्रह दोष (Navgrah Dosh) दूर करके किस्मत चमकाती है और कुछ ही दिन में व्यक्ति की गरीबी दूर हो जाती है.More Related News
