
BSEB Datesheet 2024: बिहार बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं क्लास डेटशीट, यहां करें चेक
AajTak
BSEB 9th and 11th Exam 2024 Datesheet: बिहार बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली हैं. 9वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी.
BSEB 9th, 11th Datesheet 2024: मैट्रिक और इंटरमीडिएट बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट के बाद, बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 9 और 11 की डेटशीट (BSEB Exam Date Sheet 2024) भी जारी कर दी है. जो छात्र आगामी परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होंगे, वे बिना किसी देरी के बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपनी क्लास की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली हैं. 9वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी. इसी तरह, बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं भी दो शिफ्ट में दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
9वीं क्लास डेटशीट
BSEB 9th, 11th Datesheet 2024: ऐसे चेक करें अपनी क्लास की डेटशीट स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर बीएसईबी कक्षा 9 या कक्षा 11 डेटशीट 2024 उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी. स्टेप 4: सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें. स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईबी कक्षा 9 और 11 परीक्षा 2024 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. बता दें बिहार बोर्ड ने इससे पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (BSEB 10th, 12th Datesheet 2024) जारी की थी. 10वीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक और 12वीं बोर्ड एग्जाम 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी तक चलेंगे. परीक्षा की डेटशीट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.









