
BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर सत्याग्रह, अभ्यर्थियों ने किए ये तीन बड़े ऐलान
AajTak
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद में अभ्यर्थियों ने बड़ा कदम उठाया है. सत्याग्रह पर बैठे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो राज्यभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पूरे बिहार के छात्र संगठनों का समर्थन
सत्याग्रह के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्र संगठन के प्रतिनिधि अमन कुमार ने ऐलान किया कि अब इस आंदोलन को पूरे बिहार के छात्र संगठनों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, "हमारी आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पूरे बिहार के छात्र संगठन हमारे साथ खड़े हैं और अब इस सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे."
आंदोलन और तेज करने का ऐलान
अभ्यर्थियों ने दूसरा बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार बंद के आह्वान का वे समर्थन करेंगे और इसमें सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे. आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए, नहीं तो आंदोलन और तेज होगा. बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कल यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: छात्र आंदोलन के बीच BPSC 70वीं परीक्षा की आंसर की जारी, रिजल्ट को लेकर ये है अपडेट

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन दौलत का लग जाएगा अंबार
Saphala Ekadashi 2025: पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल 15 दिसंबर यानी कल सफला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु की आराधना करने पर सभी कार्यों में सफलता हासिल होती हैं. तो चलिए जानते हैं कि सफला एकादशी से किन राशियों पर श्रीहरि का आशीर्वाद बना रहेगा.












