
Vastu Tips: घर में रखें मां लक्ष्मी की ये मूर्तियां, कभी नहीं होगी धन की कमी
AajTak
Vastu Tips: मां लक्ष्मी की मूर्ति घर में स्थापित करते समय वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. जिस तरह सही दिशा, और सही मूर्ति आपको लाभ पहुंचा सकती हैं, ठीक वैसे ही गलत प्रतिमा और गलत दिशा धन हानि और दुर्भाग्य पैदा कर सकती है.
Goddess Lakshmi : मां लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना जाता है.हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी धन की कमी न हो और जीवन में सुख-शांति बनी रहे. इसी इच्छा से लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनके आशीर्वाद के लिए घर में उनकी मूर्ति या तस्वीर स्थापित करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की मूर्ति को सही रूप, सही दिशा और सही विधि से रखना बहुत जरूरी होता है. मूर्ति का चयन गलत होने या गलत स्थान पर स्थापना करने से सकारात्मक ऊर्जा कम हो सकती है और आर्थिक परेशानियां भी आ सकती हैं.
मां लक्ष्मी की कौन-सी मूर्ति है शुभ वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की सबसे शुभ प्रतिमा वह मानी जाती है जिसमें वे कमल पर बैठी हों. उनके दोनों पैर कमल के अंदर स्थित हों. यह मुद्रा स्थिरता, समृद्धि और निरंतर धन आगमन का प्रतीक है. कमल पर खड़ी हुई लक्ष्मी की मूर्ति को घर में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अस्थिरता का संकेत माना जाता है, जिससे धन टिक नहीं पाता.
खड़ी मुद्रा और कुछ चित्रों से बचें मां लक्ष्मी की खड़ी हुई मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा, जिस तस्वीर में मां लक्ष्मी के साथ उल्लू दिखाई दे, उसे भी घर में लगाने की सलाह नहीं दी जाती. हालांकि उल्लू उनका वाहन है, लेकिन गृहस्थ जीवन में इसे अशुभ माना गया है. इसके बजाय विष्णु-लक्ष्मी की वह तस्वीर शुभ मानी जाती है, जिसमें वे गरुड़ पर विराजमान हों. यदि लक्ष्मी जी के साथ हाथी का जोड़ा हो, तो वह भी ऐश्वर्य और सौभाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है.
गणेश-लक्ष्मी की संयुक्त मूर्ति कब रखें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की संयुक्त मूर्ति या तस्वीर केवल दीपावली के समय पूजन के लिए ही उचित मानी जाती है. रोजमर्रा में घर के मंदिर में दोनों की संयुक्त मूर्ति रखना वास्तु के अनुसार शुभ नहीं होता. इससे आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन हो सकता है.
मूर्ति की सामग्री कैसी हो मां लक्ष्मी की मूर्ति शिला, धातु या मिट्टी की होनी चाहिए. प्लास्टिक या प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) की मूर्तियों को वास्तु में अशुभ माना गया है, क्योंकि इनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता.
किस दिशा में रखें मां लक्ष्मी की मूर्ति वास्तु के अनुसार, मां लक्ष्मी की मूर्ति को घर के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में रखना सबसे शुभ होता है.पूजा करते समय यह ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी का मुख उत्तर दिशा की ओर हो.साथ ही, घर में एक से अधिक लक्ष्मी प्रतिमा या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है.

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन दौलत का लग जाएगा अंबार
Saphala Ekadashi 2025: पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल 15 दिसंबर यानी कल सफला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु की आराधना करने पर सभी कार्यों में सफलता हासिल होती हैं. तो चलिए जानते हैं कि सफला एकादशी से किन राशियों पर श्रीहरि का आशीर्वाद बना रहेगा.

Aaj 14 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 दिसंबर 2025, दिन-रविवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि शाम 18.49 बजे तक फिर एकादशी तिथि , हस्त नक्षत्र शाम 08.18 बजे तक फिर चित्रा नक्षत्र, चंद्रमा- कन्या में रात 21.41 बजे तक फिर तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.55 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.08 बजे से शाम 17.26 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.











