
Bollywood Divorce: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने कम उम्र में की शादी, नतीजा रहा तलाक
ABP News
Bollywood: इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस, जिन्होंने शादी करने का बेहद कम उम्र में फैसला तो लिया लेकिन उस रिश्ते को निभाने में वो नाकामयाब साबित रहीं.
Bollywood Divorce List: बॉलीवुड की चकाचौंध में एक्ट्रेस बनने का सपना लिए रोज हजारों लड़कियां मायानगरी में चली आती है. हजारों में से किसी एक का चमकना आसान बात नहीं. ऐसे में इतनी मशक्कत के बाद जब जिंदगी में शोहरत हाथ लगती है सोचिए तब दिल में प्यार की चिंगारी जाग उठे... तों क्या करें. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी करने का फैसला किया लेकिन इनका ये प्यार ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और इनकी शादी का नतीजा रहा तलाक. इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी करने का बेहद कम उम्र में फैसला तो लिया लेकिन उस रिश्ते को निभाने में वो नाकामयाब साबित रहीं.
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)राजेश खन्ना के चार्म में दीवानी हुई डिंपल ने अपना करियर साइड में रख, मात्र 16 साल की उम्र में शादी रचाई थी. उस दौरान राजेश खन्ना डिंपल से 15 साल बड़े थे. लेकिन उम्र के फासले ने यहां दिक्कत खड़ी कर दी और दोनों अलग हो गए. लेकिन डिंपल राजेश खन्ना के अंतिम वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं.
