
boAt Airdopes 621 Review: 2,999 रुपये में कड़क बेस वाले ईयरबड्स
AajTak
इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt ने पिछले महीने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Airdopes 621 को लॉन्च किया था. हमने इसे काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.
इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt ने पिछले महीने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Airdopes 621 को लॉन्च किया था. हमने इसे काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम यहां आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी ने इ्सकी कीमत 2,999 रुपये रखी है और इसे Amazon और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. डिजाइन एंड बिल्ट क्वालिटी: इ्स नई ऑडियो डिवाइस को वाइट फ्रोस्ट और एक्टिव ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके चार्जिंग केस का साइज बाजार में आने वाले दूसरे वायरलेस ईयरबड्स के चार्जिंग केस की तुलना में बड़ा है. ये पॉकेट फ्रेंडली नहीं है. वजह ये है कि इसमें बड़ी बैटरी दी गई है और इसके केस को इमरजेंसी में बतौर पावर बैंक भी इस्तेमाल किया जा सकता है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












