
Birbhum Violence: विधानसभा में भिड़े BJP-TMC विधायक, शुभेंदु अधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
AajTak
बीरभूम हिंसा की आंच आज पश्चिम बंगाल विधानसभा तक पहुंच गई. बीजेपी ने 8 लोगों को जलाए जाने पर सदन में जमकर नारेबाजी की. टीएमसी के विधायकों ने भी जवाबी शोर-शराबा किया. हंगामा सदन के बार भी जारी रहा. शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा. बीरभूम की गूंज दिल्ली तक पहुंची तो बीजेपी सांसदों ने संदन में गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा इस मामले की कड़ी जांच होनी चाहिए. जैसी हिंसा टीएमसी बाहर गांव घर में करती है वैसी ही हिंसा सदन में भी हुई. देखें रिपोर्रट

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.











