
Bihar News: लाखों की लागत से हर घर में लगाया नल, 15 दिनों बाद ही सप्लाई हुआ बंद, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
ABP News
ग्रामीणों के आरोप के संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को पानी मिल रहा है.कोई परेशानी नहीं है. अगर कहीं पाइप टूटा मिलता है, तो उसको दुरुस्त करा दिया जाएगा.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल (Nal-Jal Yojna) योजना दम तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना पार्ट-1 (Saat Nishchay Yojna Part-1) में नल-जल योजना को शामिल किया था, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल का जल पहुंचाने की योजना है. लेकिन जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में यह योजना धांधली का भेंट चढ़ गया है. आरोप है कि अधिकारी दफ्तर छोड़कर ग्रामीणों का हाल जानने तक की जहमत नहीं उठाते हैं.
15 दिनों के बाद बंद हुआ सप्लाई
More Related News
