
Bigg Boss 19 Live Updates: खत्म 104 दिनों का इंतजार! ग्रैंड फिनाले पर सलमान खान संग पवन सिंह करेंगे धमाका, कौन होगा विनर?
AajTak
Bigg Boss 19 Finale Live Updates: तैयार हो जाइए! इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, फाइनली बिग बॉस 19 को उसका विनर मिलेगा, जिसकी हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलेंगी. इसे जानने के लिए इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें.
Bigg Boss 19 Finale Winner: आज होगा Bigg Boss 19 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले. आज इंडिया को इस शो का वो विनर, जिसने लगातार 105 दिनों तक फैंस को एंटरटेन किया. आज रात 9:00 बजे से सलमान खान बिग बॉस 19 के फिनाले एपिसोड का आगाज करेंगे. इसे आप कलर्स चैनल पर और जियो हॉटस्टार के ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं. तो कौन होगा सीजन 19 का विजेता?
सलमान की ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस
ग्रैंड फिनाले के दिन सलमान खान भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. इसका प्रोमो जारी हुआ.
पवन सिंह बढ़ाएंगे टीआरपी
इस बार ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह भी धमाका करते दिखेंगे. ये तो साफ हो चुका था कि वो परफॉर्म करने वाले हैं. एक प्रोमो जारी हुआ जहां वो खुद कहते दिखे कि फिनाले में वो 'सलमान भैया' से मिलने आ रहे हैं. पवन को राइज एंड फॉल शो के बाद से ही टीआरपी किंग के नाम से जाना जाने लगा है. देखते हैं कि वो यहां क्या कमाल कर जाते हैं.
कार्तिक-अनन्या करेंगे आगाज

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












