
Bhavanipur by-election: ममता ने दाखिल किया नामांकन पत्र, क्या बोलीं भाजपा की उम्मीदवार ?
Zee News
जंगीपुर और शमशेरगंज के साथ ही भवानीपुर के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को की जाएगी और चुनाव नतीजे की घोषणा उसी दिन शाम को की जाएगी.
कोलकाताः मगरबी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 सितंबर को होने वाले भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र शुक्रवार को दाखिल कर दिया. उनका मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस सीट से जीत दर्ज करना जरूरी है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरीवाल और वाम मोर्चे के श्रीजीब बिस्वास को चुनौती देंगी. कांग्रेस ने बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला किया है. जंगीपुर और शमशेरगंज के साथ ही भवानीपुर के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को की जाएगी और चुनाव नतीजे की घोषणा उसी दिन की जाएगी. बनर्जी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अलीपुर में स्थित सर्वे बिल्डिंग में राज्य के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम की पत्नी के साथ पहुंची थीं. बाद में उन्हें अपनी कार में बैठने से पहले हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए देखा गया. वहीं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली प्रियंका टेबरीवाल ने कहा है कि ममता की हार पहले से तय है. West Bengal CM Mamata Banerjee files nomination for by-polls to Bhabhanipur seat My fight is not against any individual but against injustice. This fight is to save the people of West Bengal. Yes, it is against one particular person (CM) who remained silent during violence in the state: Priyanka Tibrewal, BJP candidate for by-polls to Bhabanipur seat — ANI (@ANI)
Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









