
Beast Second Look: बर्थडे पर एक्टर विजय का फैंस को तोहफा, रिलीज किया फिल्म Beast का नया पोस्टर
ABP News
Beast Second Look: साउथ सुपरस्टार विजय आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में उन्होंने फैंस को एक बेहद खास तोहफा दिया है. विजय ने बर्थडे के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म बीस्ट का नया पोस्ट रिलीज कर दिया है.
Beast Second Look: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले जोसेफ विजय चंद्रशेखर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर विजय के फैंस उन्हे शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहे हैं ऐसे में विजय ने भी अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. विजय के बर्थडे ईव पर, फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर घोषणा की कि विजय की अगली फिल्म का टाइटल 'बीस्ट' रखा गया है. साथ ही फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को भी रिलीज किया गया. राइफल पकड़े हुए इस बोल्ड अवतार में विजय बेहद हैंडसम लग रहे हैं. विजय ने सोशल मीडिया के जरिए इस नए पोस्टर को फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.More Related News
