
Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी आज, मां सरस्वती के इन 4 दिव्य मंत्रों का जाप करने से दूर होंगी नौकरी-कारोबार की बाधाएं
AajTak
Basant Panchami 2024: विद्यादायिनी मां सरस्वती अज्ञान के अंधकार को नष्ट करने वाली देवी हैं. सृष्टि में जो मधुर ध्वनि गूंजती है, वो मां वीणावादिनी की वीणा की ही झनकार है. कहते हैं कि जिस इंसान पर मां सरस्वती की कृपा होती है, उसे हर क्षेत्र में सफलता और मान-सम्मान मिलता है.
Basant Panchami 2024: कल देशभर में बसंत पंमची का त्योहार मनाया जाएगा. यह दिन कला और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. विद्यादायिनी मां सरस्वती अज्ञान के अंधकार को नष्ट करने वाली देवी हैं. सृष्टि में जो मधुर ध्वनि गूंजती है, वो मां वीणावादिनी की वीणा की ही झनकार है. कहते हैं कि जिस इंसान पर मां सरस्वती की कृपा होती है, उसे हर क्षेत्र में सफलता और मान-सम्मान मिलता है. अगर किसी की कुंडली में विद्या से जुड़ी समस्या है या पढ़ने-लिखने दिक्कत हो रही है तो बसंत पंमची पर मां सरस्वती के पांच दिव्य मंत्र उसके बड़े काम आ सकते हैं.
मां सरस्वती के दिव्य मंत्र
1. अगर आप नौकरी या पढ़ाई से जुड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के मंत्र ''शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्दये प्रवेशनि, परीक्षायां उत्तीर्णं सर्व विषय नाम यथा'' का जाप करें. इस मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा कहते हैं कि इस मंत्र का जाप करने से एकाग्रता बढ़ती है और स्मरण शक्ति तेज होती है.
2. यदि किसी बच्चे को वाणी दोष या बोलने में किसी प्रकार की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए भी एक कारगर मंत्र है. इसके लिए बसंत पंचमी पर ''ऊं ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम:'' मंत्र का जाप करें. बसंत पंचमी पर इस मंत्र का जाप कर आपके बच्चे कुशल वक्ता बन सकते हैं.
3. यदि आप कला, संगीत से जुड़े पेशे में कार्यरत हैं तो बसंत पंचमी के दिन ''श्रीप्रदा ॐ श्रीप्रदायै नमः'' मंत्र का जाप करते हुए मां सरस्वती की पूजा करें. इस मंत्र का जाप करने से इंसान की कला में निखार आता है. कला से परिपूर्ण लोगों के पास कभी धन का अभाव नहीं रहता है.
4. यदि आप करियर, कारोबार या नौकरी में किसी तरह की समस्या या बाधा का सामना कर रहे हैं तो मां सरस्वती के ''पद्माक्षी ॐ पद्मा क्ष्रैय नमः'' मंत्र का जाप करें. मां सरस्वती के इस गुप्त मंत्र का बसंत पंचमी पर 108 बार जाप करने से पेशेवर जीवन में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप करने के लिए श्वेत आसन पर बैठें और दो मुखी दीपक लगाकर देवी सरस्वती का स्मरण कर जाप करें.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.











