
Australia: Karowe Diamond MINE में मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा, लगातार मिल रहे कीमती Stone
Zee News
बोत्सवाना की कारोवे खदान में अब तक का सबसे बड़ा हीरा (Diamond) मिला है. प्राकृतिक हीरे (Diamond) अरबों साल पुराने होते हैं. वे जमीन के नीचे बेहद गहराई में बनते हैं.
कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया): खदान में अचानक एक के बाद एक हीरे मिल रहे हैं. अब जो हीरा मिला है वो सबसे बड़ा है. बोत्सवाना की कारोवे खदान से हाल ही में 1174 कैरेट का एक विशाल हीरा (Diamond) मिला है जो प्राकृतिक तौर पर अब तक मिले सबसे बड़े हीरों में से एक है. उल्लेखनीय बात यह है कि यह विशाल हीरा ऐसे ही कुछ अन्य हीरों के बगल में मिला जो 471, 218 और 159 कैरेट के थे. इससे यह संकेत मिलता है कि मूल रूप से यह हीरा जब बना होगा तब हो सकता है यह 2000 कैरेट से ज्यादा का हो. हीरा 1000 कैरेट से ज्यादा के एक और हीरे के बोत्सवाना की ज्वानेंग खदान से मिलने के कुछ हफ्तों बाद प्राप्त हुआ है. इसके बाद सवाल उठता है कि अचानक से बड़े हीरे कैसे मिल रहे हैं? क्या हीरे वास्तव में 'दुर्लभ' हैं जैसा कि उनके बारे में कहा जाता है? ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के जोडी ब्रेडबाई कहते हैं कि 2020 में वैश्विक हीरा उत्पादन 11.1 करोड़ कैरेट या करीब 20 टन हीरे से थोड़ा ज्यादा था. हालांकि इस उत्पादन का छोटा हिस्सा ही हाई क्वालिटी वाले हीरे का होता है. बड़ी संख्या में हीरे छोटे होते हैं और एक कैरेट से कम के होते हैं.More Related News
