
Asia Cup 2025: T20 इंटरनेशनल के खराब आंकड़ों ने श्रेयस को किया बाहर? भारत के मिडिल ऑर्डर में कितना दम... शिवम-तिलक-रिंकू कितने तैयार
AajTak
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आने के बाद सबसे चर्चित विषय रहा श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाज का नाम लिस्ट में ना होना. टीम में उनकी जगह तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को शामिल किया गया है. जिनका टी20 प्रदर्शन पिछले सालों में जबरदस्त रहा है.
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में अब टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह पर आ गई है. तीनों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता और भारत की टी20 टीम में जगह बनाई थी.
दरअसल, पिछले कुछ सालों से व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भारतीय मिडिल ऑर्डर की कमजोरी एक बड़ी चिंता रही है. यह सिलसिला श्रेयस अय्यर के आने के बाद काफी हद तक थमा था. अय्यर ने चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल दोनों में शानदार पारियां खेलकर खुद को टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज साबित किया था.
हालांकि, टी20 इंटरनेशनल के मामले में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तिलक, दुबे और रिंकू से पिछड़ा हुआ नजर आता है. इन तीनों के आंकड़े अय्यर से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. शायद यही वजह है कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका नहीं दिया.
कैसा है श्रेयस का टी20आई और आईपीएल करियर?
श्रेयस ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 51 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए है. उनके इस फॉर्मेट में 8 अर्धशतक है. लेकिन शतक एक भी नहीं है. वहीं, आईपीएल में उन्होंने 133 मैचों में 34.22 की औसत के साथ 3731 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 27 अर्धशतक शामिल हैं.
कैसा है तिलक का टी20आई और आईपीएल करियर?

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












