
Ashes 2021: उस्मान ख्वाजा करेंगे पारी का आगाज, 5वें एशेज टेस्ट ये खिलाड़ी बाहर
AajTak
होबार्ट में होने वाला डे-नाइट टेस्ट शुक्रवार 14 जनवरी से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन, एडिलेड और मेलबर्न में पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. सिडनी टेस्ट के ड्रॉ खत्म होने का एक बड़ा कारण बारिश भी थी.
सिडनी में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर्स का सरदर्द बढ़ गया था. दरअसल, चौथे टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित होने की वजह से ट्रेविस हेड की जगह टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम में अपनी पक्की जगह को लेकर दावा ठोक दिया था. अब उन्हें होबार्ट में 14 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें एशेज टेस्ट की टीम में जगह मिल गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












