
Ashes: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रचा इतिहास, 400वें विकेट के लिए एक साल करना पड़ा इंतजार
AajTak
नाथन लियोन ने यह उपलब्धि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में लियोन ने पहला विकेट लेते ही रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने अपना 400वां शिकार डेविड मलान को बनाया है...
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन को 400वां विकेट लेने के लिए करीब एक साल का इंतजार करना पड़ा है. दरअसल, लियोन ने अपना 399वां शिकार 19 जनवरी 2021 को किया था. तब उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर का विकेट लिया था. इसके करीब एक साल बाद ही उन्हें 400वां विकेट मिला है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












