
Android में ऐसे यूज करें Twitter का नया ऑडियो फीचर Spaces, आसान तरीका
AajTak
Facebook अभी ऑडियो फीचर पर काम कर ही रहा है. Twitter अब इस में एक कदम आगे बढ़ गया है. Twitter पर अब एंड्रॉयड फोन से भी स्पेस क्रिएट किया जा सकता है.
पिछले साल सोशल ऑडियो प्लेटफॉर्म Clubhouse काफी चर्चा में रहा था. 2021 के पहले तिमाही से Clubhouse को दूसरी कंपनियों से काफी कम्पटीशन मिलने लगा है. Facebook अभी ऑडियो फीचर पर काम कर ही रहा है. Twitter अब इस में एक कदम आगे बढ़ गया है. Twitter पर अब एंड्रॉयड फोन से भी स्पेस क्रिएट किया जा सकता है. इसे Android Police ने स्पॉट किया है. अभी तक Twitter का ये फीचर iOS यूजर्स के लिए था. Android यूजर्स सिर्फ इस स्पेस को जॉइन कर सकते थे. इसके लिए भी उनके पास स्पेस का स्टेबल वर्जन उनके फोन में इंस्टॉल होना चाहिए था. अब ये फीचर Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. इस ऑडियो सर्विस फीचर को एंड्रॉयड के लिए लाकर Twitter ने Clubhouse को मात दे दिया है. Twitter पहला ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो जिसने सोशल ऑडियो सर्विस को दोनों प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च कर दिया है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












