
America: HIV Positive शख्स ने कई महिलाओं के साथ बनाए Physical Relationship, अब Jail में कटेंगे दो साल
Zee News
अमेरिका में रहने वाले एक शख्स को दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. इस शख्स ने एड्स होने के बावजूद कई महिलाओं से संबंध बनाए और कभी उन्हें अपनी बीमारी के बारे में नहीं बताया. उसकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड ने जब पुलिस से इस संबंध में शिकायत की, तब कहीं जाकर मामला सामने आया.
वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, America) के रहने वाले एक शख्स ने HIV पॉजिटिव होते हुए भी कई महिलाओं से यौन संबंध (Physical Relationship) बनाए. इस शख्स ने जानबूझकर किसी भी महिला को अपने एड्स पीड़ित होने की जानकारी नहीं दी. इस तरह वह लगातार दूसरों को भी एचआईवी संक्रमित करता रहा. अब इस शख्स को अपने किये की सजा मिल गई है. स्थानीय अदालत ने उसे दो साल जेल की सजा सुनाई है. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के रहने वाले 27 वर्षीय जेंट्री बर्न्स (Gentry Burns) ने यह जानते हुए भी कि वो HIV Positive है, कई महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए थे. फ्लोरिडा कोर्ट ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए बर्न्स को दो साल जेल की सजा सुनाई है. बर्न्स की पूर्व गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले उसकी इस हरकत का खुलासा किया था.More Related News
