)
America: नवजात बच्चे को ओवन में डाल खुद सो गई लापरवाह मां, झुलसने से शिशु की हुई मौत
Zee News
ब्रिटिश वेबसाइट 'स्काई न्यूज' के मुताबिक अमेरिका के कंसास सिटी में रहने वाली मारिया थॉमस पर एक बच्चे को मार डालने का आरोप लगा है. महिला ने अपने बच्चे को गर्म ओवन में सुलाने के लिए रख दिया.
नई दिल्ली: अमेरिका में एक मां की ओर से दिल दहलाने वाली हरकत ने ममता को शर्मसार कर दिया है. बता दें कि लापरवाही मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े अपने नवजात बच्चे को गर्म ओवन में सुलाने के लिए रख दिया, जिस कारण बुरी तरह झुलसने से बच्चे की मौत हो गई. महिला की इस लापरवाही की हर ओर आलोचना की जा रही है. महिला ने ऐसा जानबूझकर किया या फिर उससे ये गलती हुई है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
More Related News
