
Amazon से खरीदा 93,000 रुपये का प्रोडक्ट, मिला बिस्किट!
AajTak
एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से एक iPad मंगवाया. लेकिन iPad की जगह उसके पास बिस्किट डिलीवर हुआ. इससे हैरान कस्टमर ने अमेजन से शिकायत की. लेकिन अमेजन से शिकायत के समाधान में हो रही देरी को देखते हुए उन्होंने पास के ही एक स्टोर से टैबलेट ले लिया. शख्स के साथ हुई घटना जब सुर्खियां बटोरने लगी तो अमेजन ने रिफंड की बात कही है.
ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. दरअसल, एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से करीब 53 हजार रुपए का एक iPad मंगवाया था. लेकिन उसे बस 93 रुपए (£1) का कैडबरी कुकीज डिलीवर कर दिया गया.
डिलीवरी बॉय से पार्सल हाथ में लेने पर 43 साल के कार्ल हार्पर को सामान बहुत हल्का लगा. और उन्होंने जब पार्सल खोलकर देखा तो वह हैरान रह गए. पार्सल में iPad की जगह बिस्किट का पैकेट था.
मामला ब्रिटेन के शेफिल्ड का है. पार्सल लौटाने के लिए कार्ल दौड़कर बाहर निकले. लेकिन तब तक डिलीवरी बॉय वहां से निकल चुका था. कार्ल iPad के लिए करीब 10,600 रुपए के 5 इंस्टॉलमेंट भर चुके थे. लेकिन इस घटना के बावजूद उनसे बाकी पैसे भरने के लिए कहा जा रहा है.
कार्ल ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन रिस्पांस मिलने में हो रही देरी से वह तंग आ गए. इसके बाद उन्होंने पास के ही एक स्टोर से दूसरा टैबलेट खरीद लिया. उन्होंने बताया- iPad की कीमत एक तय रकम से ज्यादा थी, इसलिए डिलीवरी के समय डिलीवरी बॉय को एक पासकोड देना था. मैंने उसे पासकोड दिया और वह पार्सल देकर गायब हो गया.
कार्ल ने इसकी शिकायत अमेजन से भी की. लेकिन उन्होंने कहा- इस मामले में अमेजन का रिस्पांस बहुत खराब था. थक हार कर मैंने पास के स्टोर से iPad Air खरीद लिया. फिलहाल मैं दोनों प्रोडक्ट के लिए पैसे भर रहा हूं.
जब कार्ल के साथ हुई घटना सुर्खियां बटोरने लगी तो अमेजन ने कार्ल को एक हफ्ते में रिफंड देने की बात कही है. अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा- हम कस्टमर के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में हैं और अपनी गलती सुधार रहे हैं.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









