
Allu Arjun in Bollywood: बस इस एक वजह से अब तक बॉलीवुड से दूर हैं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन!
ABP News
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बॉलीवुड से दूरी महज एक वजह से बनाए रखी है. चलिए बताते हैं क्या है वो वजह.
Allu Arjun is still away from Bollywood because of this one reason: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम लेते ही उन सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट सामने आ जाती है जो उन्होंने अपने अब तक के करियर में दी है और जो केवल साउथ तक ही सीमित नहीं रहीं बल्कि उन फिल्मों ने बॉलीवुड में भी खूब धूम मचाई. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ के सुपरस्टार ही नहीं बल्कि भगवान की तरह पूजते हैं उनके फैन उन्हें. अगर साउथ के जगमग सितारों की बात करें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम टॉप पर आता है. पिछले कुछ सालों में अल्लू अर्जुन ने अपनी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है और वो सभी फैन अल्लू अर्जुन के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बॉलीवुड से दूरी महज एक वजह से बनाए रखी है. चलिए बताते हैं क्या है वो वजह.
कब करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू?डीजे, पुष्पा, सन ऑफ सत्यामूर्ति, आर्या जैसी ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में दे चुके साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में देखना चाहते हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के स्टारडम को देखते हुए हिंदी सिनेमा के निर्देशक भी उन्हें अप्रोच कर चुके हैं. लेकिन अल्लू हैं कि उन्होंने अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है. दरअसल, इसके पीछे एक वजह है. वो ये कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को जिस कहानी की तलाश है वो अब तक उन्हें नहीं मिली है. वो हिंदी सिनेमा में काम तो करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए दमदार स्क्रिप्ट होनी चाहिए जो अब तक अल्लू को नहीं मिली है.
