
Akshaya Tritiya: एक तो सस्ता, ऊपर से अक्षय तृतीया... कल 1 रुपये का खरीद सकते हैं सोना, ये है तरीका
AajTak
Akshaya Tritiya Gold Buy: इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है, आप केवल एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
कल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है. अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सभी तरह शुभ कार्य किए जाते हैं. भारतीय परंपरा में अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है. बहुत लोग इस शुभ दिन का इंतजार महीनों से करते हैं, और फिर सोने में निवेश (Invest in Gold) करते हैं.
अगर आपने इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, आपके लिए कई विकल्प हैं. आप कम से कम एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. आज हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिससे आप केवल 1 रुपये का सोना खरीद सकते हैं.
आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक रुपये का सोना खरीद सकते हैं. अगर ज्यादा पूंजी नहीं फंसाना चाहते हैं तो निवेश का यह सबसे आसान विकल्प है. इसके जरिए 999 वाला शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. खरीद पर कंपनी उस कीमत का सोना लॉकर में रख देती है. इसमें निवेश के बदले एक पर्चेज रसीद मिलती है.
जब मर्जी तब बेचें
जरूरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन बेचा भी जा सकता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा. मौजूदा समय में कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म हैं, जो ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. आप Paytm और फोनपे से भी डिजिटल गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम पर एक रुपये में 0.0001 ग्राम गोल्ड मिलेगा.
वहीं MMTC-PAMP अपने ग्राहकों को महज 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रहा है. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP पर सोमवार को 24 एक ग्राम गोल्ड का भाव 5248 रुपये है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









