
Airtel Black: कंपनी की नई सर्विस लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये चार बड़े फायदे
AajTak
टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नई सर्विस को पेश किया है. इस नई सर्विस का नाम एयरटेल ब्लैक रखा गया है. इस सर्विस में पोस्टपेड, DTH और फाइबर कनेक्शन एक ही बिल में कंबाइंड होंगे.
टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नई सर्विस को पेश किया है. इस नई सर्विस का नाम एयरटेल ब्लैक रखा गया है. इस सर्विस में पोस्टपेड, DTH और फाइबर कनेक्शन एक ही बिल में कंबाइंड होंगे. ये एयरटेल ब्लैक सर्विस कंपनी के वन एयरटेल सर्विस जैसी है. कंपनी ने एयरटेल ब्लैक के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार किया हुआ है. इस सर्विस के नए प्लान्स वन एयरटेल प्लान जैसे ही बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. नए एयरटेल ब्लैक प्लान्स के अंदर एयरटेल कस्टमर्स दो या इससे ज्यादा एयरटेल सर्विसेज (फाइबर, DTH, मोबाइल) को एक साथ बंडल कर पाएंगे. नई सर्विस के तहत ग्राहकों को चार बड़े बेनिफिट्स मिलेंगे-More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












