
AIMIM चीफ ओवैसी की मांग- 20 साल हो सांसद बनने की उम्र, संसद में लेकर आए प्राइवेट बिल
AajTak
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) संसद में एक बिल लेकर आए. इसके मुताबिक, सांसद बनने की उम्र को 25 साल से घटाकर 20 साल कर दिया जाना चाहिए. वहीं MLC के लिए उम्र को 22 और राज्यसभा सांसद बनने के लिए इसको 25 साल किया जाना चाहिए.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मानसून सत्र के दौरान एक प्राइवेट बिल पेश किया है. देश के विभिन्न चुनावों से जुड़े इस बिल में इलेक्शन लड़ने की उम्र को कम करने की मांग की गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बिल में कहा है कि सांसद बनने की उम्र 25 साल से घटाकर 20 साल करनी चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी ने इसकी जानकारी देते हुए खुद ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, 'देश की 53 फीसदी आबादी 25 साल से कम उम्र की है. बावजूद इसके उनको राजनीतिक सिस्टम से बाहर रखा गया है. मैं लोकसभा में आज एक बिल लेकर आया हूं जिसमें चुनाव लड़ने की उम्र घटाने की मांग है. मेरे बिल के मुताबिक, लोकसभा सांसद और विधायक बनने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए. वहीं MLC के लिए यह 22 और राज्यसभा सांसद बनने के लिए इसको 25 साल किया जाना चाहिए.'
53% of India is below the age of 25. Yet, they’re excluded from the political system. I introduced a Bill today to reduce minimum age to contest elections. According to my Bill, the minimum age to become an LS MP/MLA will be 20; to become an MLC it’ll be 22 & RS MP, it’ll be 25 pic.twitter.com/AV8ZPIBpBD
भारतीय जनता पार्टी के इस बिल का विरोध करने पर ओवैसी ने सवाल भी किया. वह बोले कि बीजेपी सांसद युवाओं को बताएं कि उन्होंने इस बिल का विरोध क्यों किया.
ओवैसी ने आगे बताया कि इस बिल में उन लोगों का भी जिक्र था जिनको मनमाने ढंग से वोट डालने और चुनाव लड़ने से रोका जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










