
Adani Wilmar Share Lower Circuit: 6 दिन में 26% से ज्यादा गिरा स्टॉक, इतना नीचे आया भाव
AajTak
अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) में आज कारोबार की शुरुआत ही लोअर सर्किट के साथ हुई. बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 646.20 रुपये पर खुला.
Adani Wilmar Share Lower Circuit: बीते दिनों शेयर बाजार (Share Market) की चाल को मात देकर मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock Price) की उड़ान थम गई है. पिछले 6 सेशन में ही अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव 26 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है और यह 3 सप्ताह बाद फिर से 650 रुपये के नीचे आ गया है. बीते 6 सेशन में लगभग हर रोज इस स्टॉक पर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लगा है.
खुलते ही लग गया लोअर सर्किट
अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने आज कारोबार की शुरुआत ही लोअर सर्किट के साथ की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 646.20 रुपये पर खुला. इससे पहले गुरुवार को यह स्टॉक 680.20 रुपये पर बंद हुआ था. आज शुक्रवार के कारोबार में लोअर सर्किट पर खुलने के बाद अडानी विल्मर का स्टॉक एक बार भी रिकवर नहीं कर पाया और पूरे दिन 5 फीसदी गिरा रहा.
छह सेशन से लगातार आ रही गिरावट
अडानी विल्मर के स्टॉक ने पिछले सप्ताह गुरुवार को अपना ऑल टाइम हाई (Adani Wilmar All Time High) छुआ था. उस रोज के कारोबार में इसका भाव 878.35 रुपये तक चढ़ा था. हालांकि इसके बाद पिछले सप्ताह गुरुवार को भी इसमें लोअर सर्किट लग गया था. ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद यह स्टॉक लगातार प्रॉफिट बुकिंग की चपेट में आ रहा है. तब से यह स्टॉक अब तक 26.43 फीसदी नीचे आ चुका है. करीब 3 सप्ताह बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव 650 रुपये से भी कम हो गया है.
बाजार में भारी बिकवाली

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












