Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली में तो पारा 7 डिग्री से नीचे आ गया है. यहां अगले 3 दिनों तक राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. वहीं, गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का आज एनकाउंटर हो गया है. कार्रवाई को सुल्तानपुर में STF ने अंजाम दिया है.
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली में तो पारा 7 डिग्री से नीचे आ गया है. यहां अगले 3 दिनों तक राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. वहीं, गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का आज एनकाउंटर हो गया है. कार्रवाई को सुल्तानपुर में STF ने अंजाम दिया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति, 7 डिग्री नीचे गिरा पारा, अगले 3 दिन तक नहीं मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं. कपड़ों की कई लेयर के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं कोहरे ने भी दिल्ली को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. दिल्ली के तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे गंभीर कोल्ड डे स्थिति बनी हुई है.
2. गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर में STF ने किया ढेर
यूपी के सुल्तानपुर में एसटीएफ ने बड़े माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. गोरखपुर पुलिस ने विनोद कुमार उपाध्याय पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. उसके खिलाफ 35 केस दर्ज थे. जब एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. STF की जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया.
3. राजस्थान की श्रीकरणपुर सीट पर वोटिंग जारी, भजन सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल हैं BJP के उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बम धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक का बैग रखा हुआ था जिसके अंदर बम था. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें धमाका हो गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका गए भारत के एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ वहां जिस प्रकार का जुल्म किया गया, उसने अपनी पूरी कहानी पब्लिक के सामने रख दी है. उन्होंने कहा कि क्या अमेरिका की धरती पर भारत के पत्रकार की पिटाई करके, क्या भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हो? आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से रिहाई के बाद कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद कल देर शाम केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल के साथ पत्नी सुनीता, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी दिखाई दिए. देखें वीडियो.