9 तरीके से क्रिकेट में OUT होते हैं खिलाड़ी, गेंद को 2 बार मारना 'गुनाह', 3 मिनट से ज्यादा की देरी भी है जुर्म
AajTak
Cricket out types: मणिपुर के लामाबम सिंह रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में मेघालय के खिलाफ सूरत में क्रिकेट के सबसे दुर्लभ आउट में से एक का शिकार हुए. दरअसल, उन्होंने गेंद को दो बार मारा, जिस वजह से वह पवेलियन लौट गए. उनके इस तरह से आउट होने के बाद यह जानना जरूरी है कि आखिर क्रिकेट में कोई खिलाड़ी कितनी बार आउट होता है.
गेंद को 2 बार रोका तो OUT, समय से मैदान में नहीं पहुंचे तो 'टाइम आउट'. कुल मिलाकर कोई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में 9 तरीके से आउट हो सकता है.
मणिपुर के लामाबम सिंह मौजूदा रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में मेघालय के खिलाफ सूरत में क्रिकेट के सबसे दुर्लभ तरीकों में से एक में आउट हुए. लामाबम सिंह रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में मेघालय के खिलाफ आर्यन बोरा की एक गेंद को डिफेंड किया था, लेकिन गेंद धीरे-धीरे स्टंप्स की ओर जाने लगी. तभी उन्होंने बैट से गेंद को रोक दिया. इस पर वो आउट दिए गए.
दरअसल, लामाबम को हिट द बॉल ट्वाइस आउट दिया गया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कोई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में कितनी बार आउट हो सकता है. आइए समझ लेते हैं.
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC (मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब) ने भी इसे लेकर विस्तार से नियम 32 से लेकर 40 के बीच (Law 32 से लेकर Law 40 के बीच ) बताए गए हैं. यह भी पढ़ें: Hit the ball Twice: दो बार बल्ले से मारी गेंद, भारतीय क्रिकेटर दुर्लभ तरीके से OUT, जानें क्यों हुआ ऐसा
1-Bowled (बोल्ड): जब गेंदबाज गेंद फेंकता है और गेंद सीधे बैटर के स्टम्प्स पर लगती है. MCC के नियम 32.1 में इस बारे में विस्तार से समझाया गया है. -32.1.1 स्ट्राइकर (बैटर) बोल्ड आउट माना जाएगा यदि गेंदबाज द्वारा डाली गई गेंद (जो नो-बॉल न हो) उसके विकेट को सही तरीके से गिरा देती है, चाहे गेंद पहले बैटर के बैट या शरीर को ही क्यों न लगी हो.
-32.1.2 लेकिन स्ट्राइकर बोल्ड आउट नहीं होगा यदि गेंद उसके विकेट से टकराने से पहले किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर को छू चुकी हो. हालांकि ऐसी स्थिति में स्ट्राइकर पर 37 (Obstructing the field), 38 (Run out) और 39 (Stumped) लागू हो सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












