
83 Movie: Yashpal Sharma को याद कर भावुक हुए 83 के रियल स्टार, बीच शो में रखा मौन
AajTak
विश्वकप जीत की कहानी को पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म 83 जल्द रिलीज़ होगी. इससे पहले सभी रियल और रील स्टार एख मंच पर जुटे, इंटरव्यू के दौरान हर किसी ने यशपाल शर्मा को याद किया.
वर्ल्डकप 1983 की महाजीत को लेकर आ रही फिल्म ‘83’ का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म के रियल और रील स्टार्स ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की है, जहां हर खिलाड़ी और अभिनेता ने अपने अनुभवों को साझा किया. कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई खिलाड़ी इस दौरान यहां पर मौजूद रहे. लेकिन इंटरव्यू के दौरान एक पल ऐसा आया, जब हर कोई भावुक हो गया. दरअसल, जब यशपाल शर्मा की बात आई तो कपिल देव समेत सभी साथी खिलाड़ी भावुक हो गए. यशपाल शर्मा का 13 जुलाई 2021 को निधन हो गया था. ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज़ हो रही है, तब वो हमारे बीच में नहीं हैं. .@therealkapildev gets emotional while talking about the 1983 World Cup-winning team, says "you can make a movie on everybody (team members)" "For all of us, just to be the part of this process has been the most incredible thing," @RanveerOfficial #StarsOf83OnIndiaToday pic.twitter.com/5AuqsTZsky

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












