
8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ
AajTak
Google और Qualcomm ने एक पार्टनरशिप की है, जिसके बाद Android मोबाइल 8 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट के लिए एलिजिबल होंगे. यह पार्टनरशिप आम यूजर्स के लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. एक बार OS अपडेट बंद होने के बाद मोबाइल पर नए फीचर्स मिलना बंद हो जाते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Google ने मोबाइल यूजर्स की जरूरत को समझते हुए Qualcomm के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से Android मोबाइल यूजर्स को 8 साल तक के लिए OS अपडेट दिया जा सकेगा. यह पार्टनरशिप आम यूजर्स के लिए बड़े काम की साबित हो सकती है.
मौजूदा समय में बहुत सी कंपनियां हैं, जो सिर्फ 3 साल तक का OS अपडेट देती हैं, उसके बाद Android OS अपडेट बंद कर दिए जाते हैं. एक बार OS अपडेट बंद होने के बाद मोबाइल पर नए फीचर्स मिलना बंद हो जाते हैं.
साल 2023 से इंडस्ट्री में थोड़ा बदलाव देखने को मिला था, जिसमें Samsung और Google ने Android मोबाइल यूजर्स को 7 साल तक का अपडेट देने का वादा किया.
Qualcomm ने किया ऐलान
Qualcomm ने इस सप्ताह एक प्रोग्राम का ऐलान किया था, जिसमें Android अपडेट के लिए सपोर्ट को एक्सटेंड किया जा रहा है, जो अभी लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मिलेगा.
इसका सीधा मतलब है कि जो हैंडसेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएंगे, वे 8 साल तक के OS अपडेट के लिए एलिजिबल होंगे, हालांकि इसका अंतिम फैसला मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को लेना होगा.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











