
8 डॉलर में Blue Tick बेच रहे हैं Elon Musk, अब अपने लिए ऑर्डर किया 646 करोड़ का जेट
AajTak
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के गल्फस्ट्रीम G700 जेट की डिलीवरी अगले साल यानी 2023 की शुरुआत में हो सकती है. Twitter के नए बॉस के प्राइवेट जेट कलेक्शन में ये पांचवां लग्जरी विमान होगा. उन्होंने अपने लिए पहले प्राइवेट जेट के रूप में Dassault 900B को खरीदा था.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ी खरीदारी की है. दरअसल, ट्विटर के नए बॉस ने अपने लिए एक महंगे और लग्जरी जेट का ऑर्डर दिया है. इसक प्राइवेट जेट की कीमत 78 मिलियन डॉलर या करीब 6 अरब रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
गल्फस्ट्रीम G700 जेट का आर्डर बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में Austonia के हवाले इस खरीदारी का खुलासा किया गया है. बता दें टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (Space X) और ट्विटर (Twitter) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क प्राइवेट जेट के बड़े फैन हैं और अब उन्होंने अपने विमानों के कलेक्शन में एक नए मेहमान को जोड़ने का मन बनाया है. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपने लिए एक गल्फस्ट्रीम G700 जेट आर्डर किया है.
2019 में किया गया था लॉन्च G700 गल्फस्ट्रीम लग्जरी और एकदम नया जेट है. इसे अक्टूबर 2019 में ही लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क रेग्युलर विमानों के जरिए ही अपनी ज्यादातर यात्राएं करते हैं. साल 2018 में दुनिया के इस सबसे बड़े अरबपति ने अपने G650ER जेट के जरिए करीब 1,50,000 मील का सफर तय किया था. हालांकि, इस नए जेट की खरीदारी को लेकर अभी तक एलन मस्क या फिर उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
19 लोगों के बैठने की जगह Gulfstream के सबसे नए विमानों में से एक G700 अपनी खासियतों और लग्जरी सुविधाओं को लेकर भी जाना जाता है. हालांकि, इसे उड़ाने का खर्च भी बेहद ज्यादा है. Liberty Jet की रिपोर्ट के अनुसार, इसे करीब 400 घंटे उड़ाने पर 3.5 मिलियन डॉलर का खर्च आता है. अब बात करते हैं इसके फीचर्स और दूसरी खासियतों की, तो इस प्राइवेट जेट में 19 लोगों के बैठने की जगह है.
इन शानदार सुविधाओं से लैस विमान गल्फस्ट्रीम के अनुसार, इसकी लंबाई 109 फीट 10 इंच और ऊंचाई 25 फीट पांच इंच है. इसकी अधिकतम रेंज 7,500 समुद्री मील है और यह जेट Georgia से Geneva की दूरी 7 घंटे 37 मिनट में पूरी करता है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई सिस्टम, 20 खिड़कियां और दो बड़े शौचालय हैं. इसके अलावा इंटरटेन्मेंट सूइट और डाइनिंग एरिया शामिल है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








