
500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुआ ये क्रिकेटर, ऑटोबायोग्राफी में इस देश की लड़कियों को बताया अपनी कमजोरी
AajTak
टिनो बेस्ट वेस्टइंडीज के उन तेज गेंदबाजों में हैं, जिनका इंटरनेशनल करियर उतना शानदार नहीं रहा. टिनो बेस्ट क्रिकेट के इतर दूसरे वजहों के चलते सुर्खियों में रहे. बेस्ट ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि वो अपने क्रिकेट करियर के दौरान 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुए.
वेस्टइंडीज टीम की एक समय क्रिकेट जगत में तूती बोलती थी. 1970-90 के दशक में इस टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजों की फौज थी. मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, कर्टली एम्ब्रोस, एंडी रॉबर्ट्स जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था. हालांकि धीरे-धीरे वेस्टइंडीज क्रिकेट का ग्राफ काफी नीचे गिरा. तेज गेंदबाज तो कई निकलकर सामने आए, लेकिन उनमें से ज्यादातर इंटरनेशनल लेवल पर उतने सफल नहीं हो पाए.
बेस्ट ने बल्ले से बनाया था रिकॉर्ड, मैदान के इतर भी सुर्खियों में रहे
टिनो बेस्ट भी वेस्टइंडीज के उन तेज गेंदबाजों में रहे, जिनका इंटरनेशनल करियर 'आउट ऑफ ट्रैक' ही रहा. बारबाडोस में पैदा हुए टिनो बेस्ट की तुलना वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज वेस हॉल से की जाती थी, लेकिन वो इस दिग्गज की तरह क्रिकेट जगत में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. 5 फीट 8 इंच लंबे टिनो बेस्ट अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 57 मुकाबले खेल पाए.
हालांकि टिनो बेस्ट ने बल्लेबाजी में एक खास रिकॉर्ड बनाया था. बेस्ट ने 13 साल पहले आज ही के दिन यानी 10 जून 2012 को बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-11 पर बैटिंग करते हुए 95 रन बनाए. तब ये नंबर-11 पर किसी बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर रहा. जुलाई 2013 में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने इंग्लैंड के ही खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में 98 रनों की पारी खेलकर टिनो बेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था.
टिनो बेस्ट क्रिकेट के इतर दूसरे वजहों के चलते सुर्खियों में रहे. बेस्ट ने अपनी आत्मकथा (Autobiography) 'माइंड द विंडोज: माई स्टोरी' में दावा किया था कि अपने करियर के दौरान वो 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुए. उन्होंने मजाक में खुद को 'ब्लैक ब्रैड पिट' कहा. बेस्ट ने यह भी उल्लेख किया था कि उनकी इस जीवनशैली ने मैदान पर उनके प्रदर्शन को प्रभावित नहीं किया और वह हमेशा कड़ी मेहनत करते थे. उनके इस खुलासे ने काफी विवाद खड़ा किया था.
टिनो बेस्ट अपनी आत्मकथा में लिखते हैं, "मुझे लड़कियां बहुत पसंद हैं और लड़कियां भी मुझे बहुत पसंद करती हैं. मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे अच्छा दिखने वाला गंजा आदमी हूं. मैं मजाक में कहता हूं कि मैं 'ब्लैक ब्रैड पिट' हूं. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं जहां भी गया, मैंने लड़कियों से बात की, लड़कियों को डेट किया और लड़कियों के साथ सोया. मेरा अनुमान है कि मैं दुनिया भर में 500 से 650 लड़कियों के साथ हमबिस्तर हुआ."

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











