
31 साल बाद खुला राज, जिन्हें मरा मान चुके थे वो पिता अचानक ऐसे आए सामने, हैरान बेटी ने सुनाई कहानी
AajTak
शारनी ने टिकटॉक पर बताया है कि कैसे उन्हें उनके पिता वापस मिल गए हैं. उन्हें 31 साल से बताया जा रहा था कि उनकी मौत हो गई है, लेकिन वह लगातार उनकी तलाश करती रहीं. फिर एक रात सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पिता को ढूंढ निकाला. उन्होंने पिता के साथ हुई अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
खोई हुई चीज वापस मिल जाए ये संभव है, लेकिन खोए हुए इंसान का वापस मिलना किसी अजूबे से कम नहीं है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ है. उसे पूरे 31 साल बाद अपने पिता मिल गए हैं. इस महिला से कहा गया था कि इसके पिता की मौत हो चुकी है. सब उन्हें मरा हुआ मान चुके थे. लेकिन अब लड़की को सच्चाई का पता चला. महिला का नाम शारनी है. उन्होंने टिकटॉक पर अपनी कहानी दुनिया को बताई है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, शारनी का कहना है कि वह काफी समय से अपने पिता की तलाश कर रही थीं. एक दिन उन्हें अचानक अपने पिता मिल गए. न्यूजीलैंड की रहने वाली शारनी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक शख्स को देखकर लगा कि वह उनके पिता हो सकते हैं. उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है, 'बिलकुल इसी तरह मैंने अपने पिता को ढूंढ निकाला... मुझसे 31 साल पहले कहा गया था कि उनकी मौत हो गई है.'
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?
उन्होंने फेसबुक पर अपने पिता से पूछा कि क्या वह 1990 में न्यूजीलैंड आए थे? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह तीन बार आए थे. उन्होंने शारनी से पूछा कि वह कौन हैं. इसके बाद शारनी ने उनसे पूछा कि क्या वह क्राइस्टचर्च में रहे थे और किसी महिला के साथ सोए? तो इसका जवाब उनके पिता ने हां में दिया. शारनी ने अपने पिता से कहा कि उनके नाम पर ही उनकी मां ने उन्हें शारनी नाम दिया है. इसलिए वह लंबे वक्त से उनकी खोज कर रही हैं.
इसके बाद शारनी और उनके पिता ने उनकी मां से जुड़ी जानकारी एक दूसरे को दी. इससे साफ हो गया कि वही उनके पिता हैं. शारनी के माता-पिता कभी रिलेशनशिप में नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैं कांप रही हूं, रो रही हूं. मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रही थी.' शारनी के वीडियो को 11.5 मिलियन व्यूज मिले हैं और 546,000 लोगों ने इसे लाइक किया है. वह अब अपने पिता से मिलने के लिए ब्रिटेन जाकर डीएनए टेस्ट करवाना चाहती हैं.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










