
29 साल के ट्रेनर ने अधिक मात्रा में पी ली कैफीन, मुंह से निकला झाग, हुई मौत
AajTak
कैफीन पाउडर के ओवरडोज से एक पसर्नल ट्रेनर की जान चली गई. उनका ड्रिक 200 कप कॉफी इतना स्ट्रॉन्ग हो गया था. जिसे पीते ही उनके मुंह से झाग निकलने लगा और उनकी मौत हो गई.
कैफीन पाउडर के ओवरडोज से ब्रिटेन के वेल्स में रहने वाले एक शख्स की जान चली गई थी. उसने गलती से अपनी ड्रिंक में बहुत ज्यादा कैफीन पाउडर मिला लिया था. इससे उसका ड्रिंक 200 कप कॉफी इतना स्ट्रॉन्ग हो गया. इसके पीते ही उसकी मौत हो गई. यह घटना 5 जनवरी 2021 को हुई थी, लेकिन एक जांच कमेटी ने तथ्यों की पड़ताल करने के बाद अब रिपोर्ट तैयार की है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












