)
2027 से कहर बरपाएगा भारत का 300kW लेजर हथियार 'सूर्य', दुश्मन के ड्रोन-मिसाइल हवा में ही मांगेंगे पानी!
Zee News
DRDO 2027 तक भारत का 300kW लेजर हथियार 'सूर्य' तैयार करेगा. यह आधुनिक Directed Energy Weapon (DEW) सिस्टम दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को 20 किमी दूर से नष्ट कर सकेगा. सूर्य जमीन से संचालित और भविष्य में अपग्रेड योग्य होगा. इसमें अत्याधुनिक टारगेटिंग, पॉवर कंट्रोल और लेजर बीम तकनीकें शामिल हैं.
DRDO Surya Weapon: भारत दुनिया के सबसे एडवांस हथियारों से लैस होने वाले देशों में शुमार है. ऐसे में DRDO भारत के डिफेंस सिस्टम को एक नई ताकत देना जा रहा है. बता दे डीआरडीओ ने भारत का पहला शक्तिशाली 300 किलोवाट लेजर हथियार सिस्टम 'सूर्य' 2027 तक तैयार करने की घोषणा की है. यह लेजर आधारित Directed Energy Weapon (DEW) तकनीक पर आधारित होगा, जो दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को 20 किमी तक की दूरी पर हवा में ही नष्ट कर देगा. यह सिस्टम पूरी तरह जमीन से संचालित होगा, जिसे 8x8 वाहनों पर तैनात किया जाएगा. इसका मॉड्यूलर डिजाइन भविष्य में इसकी ताकत बढ़ाने की क्षमता देगा.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.











