
2011 की जनगणना की बुनियाद पर जम्मू-कश्मीर में होगा परिसीमन, जम्मू में बढ़ेगी विधानसभा की इतनी सीटें
Zee News
आयोग ने कहा है कि परिसीमन 2011 के सेंसस पर होगा और इसमें भूगौलिक स्थितयों और लोगो की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. हम जम्मू - कश्मीर में 7 सीटें बढ़ाएंगे. परिसीमन प्रक्रिया को मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
श्रीनगरः जम्मू में परिसीमन आयोग के चेयरमैन रंजना प्रकाश देसाई, सदस्य सुशील चंद्रा और के के शर्मा ने जुमे को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य में परिसीमन को लेकर अपनी बातें रखीं. रिटायर्ड जस्टिस रंजन प्रकाश देसाई ने कहा कि हमने गुजशता 3 दिनों से यहां कई सियासी जमातों के रहनुमा और सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात की है. हमने उनकी बात सुनी है और ये हमारा आखिरी दौरा नहीं है, हम फिर आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि दौरे के दौरान मुखतलिफ सियासी और सामाजिक समूहों की जानिब से हमें अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. If something was decided earlier then Commission would not have come here. Nothing has been pre-planned so far. Before starting the exercise, we want to have the views of all persons. These apprehensions in the mind of any person, if at all, should go away: Sushil Chandra, CEC जम्मू में बढ़ेगी सात नई सीटें वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमारे लिए जम्मू और कश्मीर एक यूटी है. परिसीमन 2011 के सेंसस पर होगा और भूगौलिक स्थितयों और लोगो की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा. हम जम्मू में 7 सीटें बढ़ाएंगे. जम्मू- कश्मीर में विधाननसभा सीटे बढ़ाकर 90 होंगी. परिसीमन प्रक्रिया को मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. सुशील चंदन ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया 2011 की सेंसस की बुनियादा पर किया जाएगा. हमने सभी निर्वाचन क्षेत्रों का डेटा और मानचित्र संग्रह शुरू कर दिया है. हमने सभी डीओ और डीसी के साथ वर्चुअल मीटिंग की है. हम सभी डेटा एकत्र करने और विभिन्न पहलुओं की देखभाल करने की कोशिश कर रहे हैं. निर्वाचन क्षेत्रों में जिलों के साथ-साथ तहसीलों का ओवरलैपिंग है.
DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.

Indian Army के 5 वॉर वेपन्स, जिससे थर-थर कांपती दुनिया; आखिरी वाला पाकिस्तान का कहलाता 'जानी' दुश्मन
Indian Army war weapons: भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे घातक सैन्य ताकतों में होती है. इसके पीछे की वजह लाखों में भर्ती जवानों की संख्या ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों में मौजूद वे मॉडर्न हथियार भी हैं. जो दुश्मन की किसी भी हिमाकत का तुरंत जवाब देने के लिए काफी हैं. ऐसे में आइए इंडियन आर्मी के 5 वॉर वेपन्स के बारे में जानते हैं.

Fihgter jet War: ऑपरेशन सिंदूर में फाइटर जेट्स की जंग की असली तस्वीर दुनिया के सामने आ गई है.पाकिस्तान के इशारे पर फैलाया गया, विदेशी मीडिया का प्रोपेगैंडा फेल हो गया है. ओपन सोर्स इंटेल और ऑस्ट्रेलिया बेस्ड संगठन के मुताबिक, जंग में कम से कम पाकिस्तान के 6 से 9 विमान नष्ट हुए हैं. इसके अलावा हैंगर पर भारतीय हमले में भी फाइटर जेट नष्ट हुए हैं. ऐसे कुल संख्या करीब 19 पहुंच जाती है.

Astra MkII missile: भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO अब अपनी सबसे आधुनिक मिसाइल Astra MkII को दुनिया भर में बेचने की तैयारी कर रहा है. हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस मिसाइल को 2026 के मध्य तक बड़े पैमाने पर उत्पादन की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही, कई देशों ने इस भारतीय मिसाइल को अपने लड़ाकू विमानों में लगाने की इच्छा भी जाहिर की है.

Pinaka LRGR-120: भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक ऐसी कामयाबी हासिल कर ली है, जिसने दुश्मनों की रातों की नींद उड़ा दी है. स्वदेशी रॉकेट सिस्टम 'पिनाका' अब इतना ताकतवर और सटीक हो गया है कि वह 120 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन के कमांड सेंटर को पलक झपकते ही तबाह कर सकता है. इसी बीच खबर यह भी है कि फ्रांस ने पिनाका रॉकेट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. वहीं, US की रिपोर्ट में भी पिनाका रॉकेट की तारीफ की है.






