
2000 के नोट वापस लेने के सरकारी ऐलान में क्या झोल है: दिन भर, 19 मई
AajTak
दो हज़ार का नोट क्यों बंद कर रही है सरकार, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए थे. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था और कोर्ट ने जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई थी. इसी की एक रिपोर्ट आज सामने आई है. किन सवालों के जवाब मिले हैं इस रिपोर्ट में और कौन से पहलू सामने आने बाक़ी हैं. पाकिस्तान में भारी उथल-पुथल मची है और ज़बरदस्त पावर स्ट्रगल चल रही है. इमरान ख़ान और पाकिस्तानी आर्मी आमने-सामने हैं, उनके कई समर्थक गिरफ़्तार हो चुके हैं, ये टकराव किस हद तक जा सकता है और इसमें जीत किसकी होगी, समझने की कोशिश करेंगे, जापान के हिरोशिमा में जी-7 का सम्मेलन आज शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे, जहाँ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी उनकी मुलाकात होगी. इस मीटिंग का एजेंडा क्या रहने वाला है, आजकल गर्मी अपने शबाब पर है, हर कोई परेशान है, लेकिन आपको ये कहा जाए कि गर्मी की वजह से आने वाले सालों में करोड़ों नौकरियां जाने वाली हैं, तो आपको कैसा लगेगा? क्लाइमेट चेंज पर आई एक रिपोर्ट ऐसा कहती है. और क्या क्या है इस रिपोर्ट में, सुनिए 'दिन भर' में,
अदाणी मामले पर तस्वीर कितनी साफ़
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने जनवरी महीने में एक रिपोर्ट जारी कर अदाणी ग्रुप पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया गया, अकाउंट्स में हेरफेर का आरोप लगाया था. हिंडनबर्ग के आरोपों को अदाणी ग्रुप ने सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया, संसद से लेकर सड़क पर ख़ूब बवाल मचाया. मामला सुप्रीम कोर्ट की देहरी तक पहुंच गया, तो कोर्ट ने जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस इंडिपेंडेंट कमेटी को जो काम सौंपे थे उसमें हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बने सिचुएशन का ओवरऑल असेसमेंट करना, किसी तरह के रेगुलेटरी फेल्योर की जांच करना और हाल के दिनों में सिक्योरिटीज मार्केट में आई इंस्टैबिलिटी के कारण ढूंढ़ने थे. 6 मई को इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी और ये रिपोर्ट अब बाहर आ चुकी है. तो इस रिपोर्ट की मोटी मोटी बातें क्या हैं, सुनिए 'दिन भर' में
इमरान का एंडगेम?
जापान के हिरोशिमा में जी-7 सम्मेलन की आज शुरुआत हो गई है. हिरोशिमा वही शहर है जो सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान परमाणु हमलों से तबाह हुआ था. इस मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल म्यूजियम पहुंचकर उस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. जापान, जी-7 ग्रुप के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जापान के अलावा इटली, कनाडा, फ़्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी इसके मेंबर हैं. भारत को इसमें गेस्ट नेशन यानी अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. 21 मई तक चलने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वहां पहुँच गए. वहां वो जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जी-7 की बैठक में पीएम मोदी अन्य देशों के साथ शांति, स्थिरता, खाद्यान्न, ऊर्जा, तकनीक और उर्वरक जैसे मुद्दों पर बात करेंगे. इस मीटिंग से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर आज सामने आई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी जापान पहुँच रहे हैं. कल शाम उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होने की बात कही जा रही है. पिछले साल यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से पीएम मोदी और जेलेंस्की की ये पहली मुलाक़ात होगी. इसका एजेंडा क्या रहने वाला है, सुनिए 'दिन भर' में
जेलेंस्की से मिलेंगे मोदी क्या बात होगी?

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









