
2000 के नोट वापस लेने के सरकारी ऐलान में क्या झोल है: दिन भर, 19 मई
AajTak
दो हज़ार का नोट क्यों बंद कर रही है सरकार, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए थे. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था और कोर्ट ने जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई थी. इसी की एक रिपोर्ट आज सामने आई है. किन सवालों के जवाब मिले हैं इस रिपोर्ट में और कौन से पहलू सामने आने बाक़ी हैं. पाकिस्तान में भारी उथल-पुथल मची है और ज़बरदस्त पावर स्ट्रगल चल रही है. इमरान ख़ान और पाकिस्तानी आर्मी आमने-सामने हैं, उनके कई समर्थक गिरफ़्तार हो चुके हैं, ये टकराव किस हद तक जा सकता है और इसमें जीत किसकी होगी, समझने की कोशिश करेंगे, जापान के हिरोशिमा में जी-7 का सम्मेलन आज शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे, जहाँ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी उनकी मुलाकात होगी. इस मीटिंग का एजेंडा क्या रहने वाला है, आजकल गर्मी अपने शबाब पर है, हर कोई परेशान है, लेकिन आपको ये कहा जाए कि गर्मी की वजह से आने वाले सालों में करोड़ों नौकरियां जाने वाली हैं, तो आपको कैसा लगेगा? क्लाइमेट चेंज पर आई एक रिपोर्ट ऐसा कहती है. और क्या क्या है इस रिपोर्ट में, सुनिए 'दिन भर' में,
अदाणी मामले पर तस्वीर कितनी साफ़
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने जनवरी महीने में एक रिपोर्ट जारी कर अदाणी ग्रुप पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया गया, अकाउंट्स में हेरफेर का आरोप लगाया था. हिंडनबर्ग के आरोपों को अदाणी ग्रुप ने सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया, संसद से लेकर सड़क पर ख़ूब बवाल मचाया. मामला सुप्रीम कोर्ट की देहरी तक पहुंच गया, तो कोर्ट ने जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस इंडिपेंडेंट कमेटी को जो काम सौंपे थे उसमें हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बने सिचुएशन का ओवरऑल असेसमेंट करना, किसी तरह के रेगुलेटरी फेल्योर की जांच करना और हाल के दिनों में सिक्योरिटीज मार्केट में आई इंस्टैबिलिटी के कारण ढूंढ़ने थे. 6 मई को इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी और ये रिपोर्ट अब बाहर आ चुकी है. तो इस रिपोर्ट की मोटी मोटी बातें क्या हैं, सुनिए 'दिन भर' में
इमरान का एंडगेम?
जापान के हिरोशिमा में जी-7 सम्मेलन की आज शुरुआत हो गई है. हिरोशिमा वही शहर है जो सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान परमाणु हमलों से तबाह हुआ था. इस मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल म्यूजियम पहुंचकर उस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. जापान, जी-7 ग्रुप के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जापान के अलावा इटली, कनाडा, फ़्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी इसके मेंबर हैं. भारत को इसमें गेस्ट नेशन यानी अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. 21 मई तक चलने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वहां पहुँच गए. वहां वो जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जी-7 की बैठक में पीएम मोदी अन्य देशों के साथ शांति, स्थिरता, खाद्यान्न, ऊर्जा, तकनीक और उर्वरक जैसे मुद्दों पर बात करेंगे. इस मीटिंग से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर आज सामने आई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी जापान पहुँच रहे हैं. कल शाम उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होने की बात कही जा रही है. पिछले साल यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से पीएम मोदी और जेलेंस्की की ये पहली मुलाक़ात होगी. इसका एजेंडा क्या रहने वाला है, सुनिए 'दिन भर' में
जेलेंस्की से मिलेंगे मोदी क्या बात होगी?

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










