
19 जनवरी को Tata की पहली CNG कार से उठेगा पर्दा, ये होगी खासियत
AajTak
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पहली सीएनजी कार से 19 जनवरी को पर्दा उठाएगी. कंपनी की इस लॉन्चिंग के साथ ही टाटा मोटर्स देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक होगी जो फैक्टरी फिटेड CNG Cars की सेल करेगी. जानें क्या खास होगा Tata CNG Cars में...
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पहली सीएनजी कार से 19 जनवरी को पर्दा उठाएगी. कंपनी की इस लॉन्चिंग के साथ ही टाटा मोटर्स देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक होगी जो फैक्टरी फिटेड CNG Cars की सेल करेगी. जानें क्या खास होगा Tata CNG Cars में...
टाटा मोटर्स सबसे पहले अपनी Tiago और Tigor के CNG वैरिएंट से पर्दा उठाने जा रही है. बाद में कंपनी अपनी और गाड़ियों का भी सीएनजी मॉडल पेश कर सकती है. इसमें कंपनी की नई-नवेली एसयूवी Tata Punch के साथ-साथ Altroz, Nexon भी हो सकती है.
Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG दोनों में टाटा ही टाटा का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. ये इंजन 86hp की मैक्स पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी की वजह से इसके पॉवर आउटपुट और टॉर्क जेनरेशन में मामूली कमी आ सकती है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












