)
15 अगस्त को किस रंग का साफा पहनेंगे PM मोदी? लाल किले से मिलेगा एक बड़ा मैसेज
Zee News
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर पीएम मोदी एक खास रंग का साफा पहन सकते हैं, जो हालिया पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा संदेश दे सकता है. हर साल की तरह इस बार भी उनका पहनावा चर्चा में रहेगा और देश को एक भावनात्मक और मजबूत संकेत दे सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी राष्ट्रीय पर्व पर भाषण देने लाल किले पर पहुंचते हैं, तो उनके साफे का रंग और स्टाइल लोगों की नजरों में आ जाता है. हर साल वो अलग रंग की खास पगड़ी पहनते हैं, जो कभी परंपरा को दर्शाती है, तो कभी किसी भावना को. इस बार भी चर्चा है कि 15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी एक खास रंग का साफा पहन सकते हैं. चलिए जानते हैं कि इस बार क्या होगा साफे का रंग और उसके पीछे का कारण.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.










