)
HAL बना रहा 16.5 टन का जॉम्बी फाइटर जेट, 2031 में होगा रोलाउट; HLFT-42 ट्रेनर युद्ध में मौत बनकर बरसेगा
Zee News
HLFT-42 Trainer Aircraft: HAL ट्रेनिंग के लिए भारी-भरकम 16.5 टन का नया फाइटर जेट तेजी से बना रहा है, जिसकी डिजाइन लगभग फाइनल हो गई है. इस नए जेट से तेजस मार्क-2 और AMCA के पायलटों को ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विमान ट्रेनिंग के साथ ही युद्ध लड़ने में भी सक्षम होगा.
HLFT-42 Trainer Aircraft: इंडियन एयरफोर्स ट्रेनर फाइटर जेट की कमी से जूझ रही है. अब इस समस्या को भी खत्म करन के लिए HAL ने ठाना है, इसके लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेनर एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान लीड-इन फाइटर ट्रेन-42 (HLFT-42) का डेवलपमेंट तेजी से कर रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोग्राम एक अहम मोड़ पर पहुंच रहा है. फाइनल डिजाइन अगले साली यानी 2026 के अंत तक फ्रीज की जाएगी. इतना ही नहीं 2031 तक HLFT-42 अपनी पहली उड़ान भरेगा. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

Robot made artillery shells India: इंडियन आर्मी को अब जंग के मैदान में तोप के गोलों की न के बराबर कमी होगी. इतना ही नहीं, यह गोले अंतरराष्ट्रीय मानक पर भी एकदम खरे उतरेंगे. दरअसल, भारत की देसी कंपनी ने तोप के गोले बनाने का जिम्मा अब रोबोट के हवाले कर दिया है. जिससे गोले की सटीकता व तेज उत्पादन सुनिश्चित होगा. ऐसे में आइए इस देसी कंपनी के बारे में और बनने वाले तोप के गोलों की सटीकता के बारे में जानते हैं.

Hindu population outside of India: Pew Research Center की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू धर्म को मानने वालों का करीब 94-95% हिस्सा भारत में ही रहता है. पर बाकी अकेले देशों में लाखों-करोड़ों हिन्दू रहते हैं और उन्होंने अपनी उपस्थिति, पहचान और धार्मिक अभ्यास को वर्षों से कायम रखा है. इसका मतलब है, हिंदू धर्म सिर्फ भारत का धर्म नहीं रहा, बल्कि एक वैश्विक पहचान बन चुकी है.

Indian Navy Diving Support Craft DSC A20: इंडियन नेवी को जल्द ही एक नया जहाज मिलने वाला है. यह जहाज कोई मामूली जहाज नहीं है. बल्कि डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट DSC A20 है. जिसे पूरी तरह देश में ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है. जो नौसेना के सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन को बेहद आसान बना देगा. जिसके लिए देश को विदेशी जहाजों पर निर्भर रहना पड़ता है.

Indian Army CheyTac M200 sniper: CheyTac M200 Intervention का भारतीय सेना में शामिल होना LOC पर सेना की निगरानी और स्ट्राइक क्षमता को और भी मजबूत कर देगा, जिससे दुश्मन किसी भी नापाक हरकत से पहले सौ बार सोचेगा. वहीं, इसकी रेंज 2.3 किमी तक है. जो दुर्गम इलाके में दुश्मन के सफाए के लिए बेहद अहम मानी जाती है. इतना ही नहीं, यह बेहद हल्की और तुरंत लोड होने के लिए खास रूप से डिजाइन किया गया है.

Russia offer Geran-3 drone: Geran-3 ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पेलोड यानी विस्फोटक ले जाने की क्षमता है, जो 300 किलोग्राम है. यह पुराने प्रोपेलर वाले Geran-2 से छह गुना ज्यादा है. रूस भारत को एक ऐसा तेज, स्टील्थी, और जेट-पावर्ड 'कामीकाजी' ड्रोन ऑफर कर रहा है, जो दुश्मन के हवाई क्षेत्र में घुसकर तबाही मचा सकता है.

Monuments Built by Women in India: भारत को उसके इतिहास के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है. देश में कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं, जो दुनिया में एक अलग पहचान रखती हैं. इतिहास में रहे राजाओं ने भारत में कई इमारतों का निर्माण करवाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे स्मारक भी हैं जिन्हें महिलाओं द्वारा बनवाया गया है.

India Israel Defence Partnership: इजरायल सीधे भारत के आत्मनिर्भर भारत डिफेंस प्रोग्राम में निवेश करने पर काम कर रहा है. साथ ही अपने कई एडवांस्ड हथियार सिस्टम ड्रोन और अनमैन्ड प्लेटफॉर्म की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शिफ्ट करने की तैयारी भी कर रहा है. यह जानकारी दोनों देशों के बड़े अधिकारियों ने दी है.

IAF पायलट पूरी तरह सुरक्षित! DRDO ने इमरजेंसी 'स्लेज' एस्केप का किया सफल ट्रायल; अब क्रैश का डर खत्म
DRDO rocket sled test: DRDO द्वारा हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज टेस्ट में अगली पीढ़ी के CSS का सफलतापूर्वक सत्यापन भारतीय वायुसेना के पायलटों की सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है. जिससे इंडियन एयरफोर्स के पायलटों को किसी भी अनहोनी के समय एस्केप करने का भरपूर समय मिलेगा.





