
13 बच्चों को जन्म दे चुकी एक मां को है बेटे से मिलने का इंतजार
AajTak
कैरोल हारलॉक (Carole Horlock) सरोगेट मदर (Surrogate Mother) के रूप में 13 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. लेकिन उनमें से एक बच्चा ऐसा है, जिसे वह फिर से देखने के लिए बेताब हैं.
ब्रिटेन की रहने वाली कैरोल हारलॉक (Carole Horlock) सरोगेट मदर (Surrogate Mother) के रूप में 13 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. लेकिन उनमें से एक बच्चा ऐसा है, जिसे वह फिर से देखने के लिए बेताब हैं. दरअसल, वह बच्चा हारलॉक का अपना बेटा है, जिसे उन्होंने 18 साल पहले Surrogacy के तहत गलती से दूसरे को दे दिया था. आइए जानते हैं पूरी कहानी..

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












