
100 साल की फिल्म विरासत को बचाने का प्लान, मुंबई में स्पेशल डाक कवर और डाक टिकट जारी किया जाएगा
AajTak
भारत की फिल्म विरासत को बचाने की एक कोशिश में भारतीय डाक विभाग 14 जून को एक डाक कवर और डाक टिकट जारी करेगा. फाउंडेशन को 2014 में स्थापित किया गया था और यह 2015 से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स का हिस्सा है. पढ़ें खास रिपोर्ट.
सौ साल से भी ज्यादा पुरानी भारत की समृद्ध और विविधता पूर्ण फिल्म विरासत को बचाने, संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने और प्रदर्शित करने के असाधारण और निरंतर प्रयासों के लिए और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ (2014-2024) पर भारतीय डाक विभाग आगामी 14 जून को मुंबई में एक विशेष डाक कवर और डाक टिकट जारी करने जा रहा है.
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि यह विशेष डाक कवर और डाक टिकट 14 जून को मुंबई के वीटी जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) की खूबसूरत हेरिटेज बिल्डिंग में जारी किया जाएगा. इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल और फिल्म, संस्कृति और राजनीतिक दुनिया से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. यह विशेष डाक कवर एक फॉइल और उभरा हुआ अंकित है. कवर और 5 रुपये का डाक टिकट है, जिसपर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा पुनर्बहाल की गई सेल्यूलॉइड फिल्म के संरक्षण का दृश्य दिखाया गया है.
पोस्ट ऑफिस के फिलेटली ब्यूरो में मिलेगा डाक टिकट
विशेष कवर का सीमित संस्करण मुंबई में जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के फिलेटली ब्यूरो में उपलब्ध होगा. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कहा कि “जब मैं बच्चा था, तब से मैं डाक टिकट इकट्ठा करता था. पत्र लिखना पसंद करता था. डाकघर जाना पसंद करता था. यह मेरे नाना ने मुझे सिखाया था. वो लगभग 90 वर्ष की आयु तक प्रबुद्ध पत्र-लेखक थे. आज भी मैं पत्र लिखता हूं और पोस्ट करता हूं. जिस भी शहर और कस्बे में जाता हूं, वहां के डाकघरों में जाता हूं. इसलिए मुझे हमारी फिल्म विरासत को बचाने के लिए एक दशक से अधिक के हमारे काम की सराहना में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कवर जारी करने के बारे में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल से एक पत्र प्राप्त करने का सम्मान मिला है.
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कहा, "मैं भारत सरकार के ऐसे डाक विभाग द्वारा हमारी फिल्म विरासत के महत्व को स्वीकार करने और विशेष कवर पर सेल्युलाइड को संरक्षित करने की चुनौतियों के चित्रण से अभिभूत हूं. मैं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की अपनी टीम की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करूंगा, जिसने हमें भारत और उपमहाद्वीप में फिल्म संरक्षण को मानचित्र पर लाने और दुनिया भर में हमारी फिल्म विरासत की सुंदरता को पुनर्स्थापित करने और उसका जश्न मनाने में सक्षम बनाया है. मैं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को यह सम्मान देने के लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा और मुंबई के पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
क्या है फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन?

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को जाति के आधार पर अपमानित करने की स्पष्ट मंशा होनी चाहिए। पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर और आरोप पत्र में जाति-आधारित अपमान के अभाव को रेखांकित किया। कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) के प्रावधानों को दोहराते हुए कहा कि केवल अपशब्दों का प्रयोग अपराध नहीं बनता।

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंच पर उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके बॉस हैं और अब वे सभी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. देखें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आधा टर्म नवंबर 2025 में पूरा हो चुका है, जिससे स्पेकुलेशन बढ़ा. होम मिनिस्टर जी परमेश्वर भी फ्रे में हैं, लेकिन मुख्य जंग सिद्धारमैया-डीके के बीच है. पार्टी वर्कर्स में कन्फ्यूजन है, लेकिन हाई कमांड का फोकस यूनिटी पर है. क्या 29 जनवरी का समन टसल खत्म करेगा या नया ड्रामा शुरू होगा? देखना बाकी है.









