100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्य हुआ पूरा, देखें इस मौके पर क्या बोले PM Narendra Modi
AajTak
देश में आज 100 करोड़ वैक्सीनशन का लक्ष्य पूरा हो गया है. 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया और कहा कि सबको मिलकर जल्द से जल्द कोरोना को हराना है. पीएम मोदी ने कहा देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिल गया है. 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा प्राप्त करने पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई भी दी. मोदी ने देश के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व अन्य को भी बधाई दी और धन्यवाद कहा. अपने संबोधन के बाद पीएम ने आरएमएल अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत की. देखें क्या कहा पीएम मोदी ने.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.