1 अप्रैल से पड़ेगी महंगाई की चौतरफा मार! Car, Bike, TV, AC, दूध सबकुछ हो जाएगा महंगा
Zee News
Changes from April 1, 2021: कंपनियों में इंक्रीमेंट सीजन चल रहा है, आपकी सैलरी बढ़ेगी या नहीं, लेकिन आपका खर्चा जरूर बढ़ने वाला है. 1 अप्रैल से आपकी रोजमर्रा की तमाम चीजें महंगी होने जा रही हैं.
नई दिल्ली: Changes from April 1, 2021: कल यानी 1 अप्रैल से आपकी जिंदगी में महंगाई का तड़का लगने वाला है. दूध, बिजली और सफर सबकुछ महंगा हो जाएगा. अबतक अकेले ही महंगाई का घूंट पी रही कंपनियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. अब महंगाई का बोझ ग्राहकों पर डालने की तैयारी है. तो चलिए एक एक करके देखिए कि महंगाई कहां कहां से आपकी जेब काटने की तैयारी कर रही है. मारुति, निसान जैसी कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 1 अप्रैल से इन कंपनियों की कारें महंगी हो जाएंगी. हालांकि ये बढ़ोतरी कितनी होगी, इसका खुलासा अबतक ऑटो कंपनियों ने नहीं किया है. कार कंपनियों का कहना है कि बीते काफी समय से उन्हें महंगे कच्चे माल का बोझ उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्होंने ये बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है.More Related News