
Galaxy S21 के लिए भारत में बुकिंग शुरू, यूजर्स को मिलेंगे ये ऑफर
AajTak
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने अगले Galaxy फ्लैगशिप के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. सैमसंग के मुताबिक भारतीय कस्टमर्स 2,000 रुपये टोकन अमाउंट दे कर सैमसंग का अपकमिंग फ्लैगशिप बुक कर सकते हैं.
सैमसंग ने कहा है कि आने वाले सैमसंग के फ्लैगशिप को सैमसंग इंडिया ई स्टोर और सैमसंग शॉप ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. प्री रिजर्वेशन करने वाले कस्टमर्स को Next Galaxy VIP Pass मिलेगा. डिवाइस प्री बुक करने के लिए दिए गए 2,000 रुपये फोन खरीदते समय फोन की कीमत से कम कर दिए जाएंगे.
जो कस्टमर Galaxy फ्लैगशिप यानी Galaxy S21 के लिए प्री बुकिंग कराएंगे उन्हें 3,849 रुपये के वैल्यू वाला कवर फ्री दिया जाएगा. सैमसंग के मुताबिक Galaxy फ्लैगशिप के लिए प्री बुकिंग 14 जनवरी तक होगी.
More Related News

स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ने वाली हैं. इस वजह से लोग महंगे फोन सस्ती कीमत पर पाने के लिए सेकंड हैंड मार्केट की तरफ जाएंगे. वैसे भी भारत में कई स्मार्टफोन्स नए से ज्यादा सेकेंड हैंड ही मिलते हैं. लेकिन सेकेंड हैंड फोन मार्केट ट्रिकी भी है, इसलिए अगर आप यूज्ड फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन टिप्स पर जरूर गौर करें.

Delhi EV Policy Draft: इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के ड्राफ्ट के अनुसार, जो लोग अपने पेट्रोल टू-व्हीलर को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में बदलेंगे, उन्हें 35,000 से 40,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है. इससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत की उम्मीद है, क्योंकि एक बड़ा वर्ग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की खरीदारी करता है.











